आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने सीएसके के सामने रखा 140 रनों का लक्ष्य

Share

06HSPO10 आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने सीएसके के सामने रखा 140 रनों का लक्ष्य

चेन्नई, 6 मई (हि.स.)। मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए। मुंबई की तरफ से नेहल वडेरा ने सर्वाधिक 64 रहन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई की शुरुआत खराब रही और केवल 14 रनों के स्कोर पर कैमरन ग्रीन (06), ईशान किशन (06) और कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद नेहल वडेरा ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल मुंबई को मैच में वापसी दिलाई। नेहल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 रन बनाए। इन तीनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए। मुंबई ने आखिरी 5 ओर में 46 रन बनाए और विकेट खोए।

चेन्नई की तरफ से मथिशा पथिराना ने 3, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।