रेलिंग से लटका मिला गुलदार का शव

Share

17HREG24 रेलिंग से लटका मिला गुलदार का शव

उधमसिंह नगर, 17 मई (हि. स.)। काशीपुर के ऐतिहासिक गोविषाण टीले से आज सुबह रेलिंग से लटका हुआ गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मचा गया।

गौरतलब है कि शव नौ माह के गुलदार के शावक का है। आशंका जताई जा रही है कि आसपास गुलदार व उसके अन्य शावक भी हो सकते हैं। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।