सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य पहुंचे वाराणसी,एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Share

19HREG93 सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य पहुंचे वाराणसी,एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

—तीन दिन काशी प्रवास में राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे

वाराणसी,19 मई (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल की अगवानी भाजपा के स्थानीय नेताओं ने की। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के भव्य स्वागत से राज्यपाल आह्लादित दिखे। शहर में तीन दिन तक प्रवास के दौरान सिक्किम के राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, एमएलसी और भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल व भाजपा किसान मोर्चा /प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय आदि रहे।