मौसी की शादी में आई बच्ची की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक घायल

Share

09HREG147 मौसी की शादी में आई बच्ची की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक घायल

देवरिया, 09 मई (हि.स.)। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को मार्ग दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई। दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल है। मृतक बच्ची अपनी मौसी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी।

जनपद कुशीनगर के पड़री गांव निवासी दिनेश जायसवाल की बेटी अंशिका (12) अपनी मां पार्वती, बहन गुंजा, अनू और भाई आदित्य के साथ रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही में रहने वाली मौसी इंदू की शादी समारोह में शामिल होने आई थी।

घरवालों के मुताबिक, अंशिका अपने ममेरी बहन अंकिता के साथ मंगलवार को चौराहे पर पैदल किसी काम से गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मारते हुए भाग निकला। घायल बच्चियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने अंशिका को मृत घोषित कर दिया। बच्ची अंकिता की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।