देवास: डिस्पोजल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की मौत

Share

05HREG73 देवास: डिस्पोजल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की मौत

भोपाल, 5 मई (हि.स.)। देवास औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह डिस्पोजल बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।

जानकारी अनुसार देवास के औद्योगिक क्षेत्र मेें स्थित आराध्या डिस्पोजल कंपनी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस दौरान आग लगी उस समय चार श्रमिक महेश वर्मा, बहादुर चौधरी, सोनू चौधरी, पप्पू परमार चारों निवासी पानखेड़ी तराना जिला उज्जैन फैक्ट्री में सो रहे थे। जब तक इनको आग लगने का पता चला, तब तक चारों आग में घिर चुके थे। सूचना मिलने पर दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। मौके पर नगर निगम से करीब पांच दमकल वाहन, बीएनपी का दकमल वाहन, टाटा का टैंकर ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस-प्रशासन का अमला, एसडीईआरएफ की टीम भी पहुंची। अफरा-तफरी के बीच जेसीबी से दीवार तोडक़र अंदर फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला गया। श्रमिक सोनू पुत्र रमेश चौधरी और पप्पू परमार दोनों की मौत दम घुटने हो गई थी, इनको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं महेश वर्मा और बहादुर चौधरी का उपचार किया जा रहा है।

फैक्टरी सुनील माहेश्वरी मोती बंगला देवास की बताई जा रही है। दोपहर 12.45 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। 7 दमकल वाहन आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे। बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दौरान मौके पर औद्योगिक थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जवान मौके पर मौजूद है। आगजनी में लाखों का सामन जलकर राख हो गया है।