बुरहानपुर: इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस और ट्रक की सीधी टक्कर, ड्राइवर की मौत, कई घायल

Share

16HREG296 बुरहानपुर: इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस और ट्रक की सीधी टक्कर, ड्राइवर की मौत, कई घायल

बुरहानपुर, 16 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा। मंदसौर और टीकमगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसों के बाद मंगलवार दोपहर बुरहानपुर में भी एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। यहां बस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण भी कि दोनों ही वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में ट्रक ड्रायवर की मौत हो गई, जबकि बस सवार करीब 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर निंबोला पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कर घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों को बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार घटना किलर हाइवे के नाम से कुख्यात इंदौर-इच्छापुर-अकोला राष्ट्रीय राजमार्ग की है। बस क्रमांक एमपी 09 एफए 7109 इंदौर से बुरहानपुर होकर महाराष्ट्र के अकोला जा रही थी। इस दौरान दोपहर करीब दो बजे असीरगढ़ के आगे अंधे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 19 जेड 3358 से बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में ट्रक व बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन में फंसे उसके शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। ट्रक में सीमेंट के बड़े-बड़े पाइप लदे थे। हादसे में वे भी टूट गए। मृतक की पहचान 45 वर्षीय सराफत खान निवासी चापोरा थाना शाहपुर के रूप में की गई है। वहीं घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए है। बस ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में बोहरा समाज के काफी लोग थे। वे सैयदना के दर्शन के लिए बुरहानपुर आ रहे थे। यात्रियों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। अंधे मोड़ पर चालक ने बस की रफ्तार कम नहीं की और अपनी साइड छोड़कर गलत साइड से बस दौड़ा रहा था।

यह है घायलों के नाम

इंदौर निवासी आमिर सैफुद्दीन (70 वर्ष), जकीउद्दीन (75 वर्ष), रुखसाना (65 वर्ष), ओमप्रकाश (59 वर्ष), वर्षा (27 वर्ष), उसका पति कुलदीप (32 वर्ष), मधुकर तोताराम (60 वर्ष), निरमाली पत्नी मधुकर (55 वर्ष), रत्ना पाठक (40 वर्ष), किरण पाठक (18 वर्ष), अदिति पाठक (22 वर्ष) , सचिन सुखदेव (27 वर्ष), सिरसोदा बुरहानपुर निवासी मोहित पुत्र संतोष (21 वर्ष), बोदरली निवासी अंकिता (21 वर्ष), बंभाड़ा निवासी मालती (21 वर्ष), जैनाबाद निवासी जावित्री बाई (70 वर्ष), पंधाना निवासी कैलाश (21 वर्ष) और नांदुरा खुर्द निवासी रोहित (23 वर्ष) घायल हुए हैं।