24HREG51 चीनी मिल का बॉयलर खुला, दो कर्मी झुलसे
बहराइच, 24 मई (हि.स.)। जिले की पारले चीनी मिल में मिल का बॉयलर अचानक खुल गया। जिसकी चपेट में आकर दो कर्मचारी झुलस गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के परसेंडी में पारले चीनी मिल का संचालन होता है। मिल में हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भूपानी गांव निवासी सत्यम सिंह (32) पुत्र अरुण प्रताप और अनुराग प्रताप सिंह (35) पुत्र नरसिंह बहादुर काम करते हैं। मंगलवार की रात को दोनों कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी मिल के डिस्टेलरी प्लांट का बॉयलर खुल गया। जिससे बॉयलर से गर्म भाप निकलने लगी और उसकी चपेट में दोनों कर्मचारी आकर झुलस गए। आनन-फानन में दोनों कर्मचारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इमरजेंसी मेडीकल आफीसर (ईएमओ) डॉक्टर अंकित पांडेय ने बताया कि चीनी मिल कर्मी ज्यादा झुलस गए हैं। उधर घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।