आप का आरोप, महंगाई की मार झेल रही मध्य प्रदेश की जनता

Share

16HREG246 आप का आरोप, महंगाई की मार झेल रही मध्य प्रदेश की जनता

भोपाल, 16 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गांवों में संपत्तिकर वसूलने के सरकार के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के घरों पर टैक्स वसूलने का फैसला बेहद निंदनीय है। नए टैक्स से प्रदेश के गांवों में रह रहे लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

रानी अग्रवाल ने कहा कि गांवों में संपत्तिकर वसूलने का फैसला सरकार की तानाशाही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भी अब हर मंच पर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करने से बचने लगे हैं, जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने की बजाय भाजपा का एकमात्र उद्देश्य गुमराह करना रह गया है।

पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रवीण देशमुख ने कहा कि क्या बीजेपी गरीबों से दो वक्त की रोटी का हक भी छीनना चाहती है। आम आदमी पार्टी इसका भरपूर विरोध करती है यह टैक्स गरीबों के खिलाफ है। पहले से ही लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं।