सागरः मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 63 दुकानदारों को सौंपी गुमठी

Share

20HREG436 सागरः मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 63 दुकानदारों को सौंपी गुमठी

– 1.5 करोड़ लागत के मार्केट का किया लोकार्पण

सागर, 20 मई (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को यहां 1.5 करोड़ की लागत से 63 दुकानदारों को गुमटियों सहित बनाए गए एक व्यवस्थित मार्केट का लोकार्पण किया। बस स्टैंड परिसर से सटे इन 63 दुकानदारों को एक दुर्घटना के बाद विस्थापित किया गया था, जिनको नगर परिषद मालथौन की ओर से ये दुकानें बना कर दी गईं।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार को लोकार्पण समारोह में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि हमने वायदा किया था कि यहां सुंदर मार्केट बनाकर देंगे, हमने अपने अपना वचन पूरा किया है। इस मार्केट में पेवर ब्लाक फर्श, प्रसाधन केंद्र, हाईमास्ट लाइटों का प्रकाश, वृक्षारोपण के साथ-साथ 320 वर्गफुट का एक प्रतीक्षालय भी बना कर दे रहे हैं, जहां यात्री व आम नागरिक गर्मी और बरसात में भी आकर यहां बैठ सकें। उन्होंने कहा कि मालथौन में जहां-जहां फुटपाथों पर दुकानदार बैठ रहे हैं, उनके लिए भी व्यवस्थित मार्केट बनाकर दिया जाएगा। नवीन गल्ला मंडी बन जाने से रिक्त पड़ी पुरानी गल्ला मंडी की जगह पर भी परीक्षण कराया जाकर मार्केट बनाने की संभावना पर भी मंत्री सिंह ने सुझाव रखा। उन्होंने कहा कि एक भी दुकानदार को उससे अच्छा स्थान दिए बिना विस्थापित नहीं किया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कई नये विकास कार्यों की समयावधि तय करते हुए स्वीकृतियां दी हैं। उन्होंने खुरई विधानसभा क्षेत्र की पांचों सरकारी अस्पतालों मालथौन, बरोदिया, रजवांस,बांदरी और खुरई में एक एक वाटर कूलर तथा मालथौन के तहसील व एसडीएम कार्यालयों में दो-दो वाटर कूलर तीन दिवस के भीतर लगाने के निर्देश संबंधित सभी सीएमओ को दिए। मालथौन की क्रिकेट टीमों की मांग पर मालथौन स्टेडियम में रात्रिकालीन प्रतिस्पर्धाओं के लिए लाइट की व्यवस्था 15 दिन में लगाने के निर्देश दिए। ढिमरई बायपास रोड की स्वीकृति दी। एसडीएम व तहसील कार्यालयों की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य, बेसरा चौराहे पर प्रतीक्षालय व वाटर कूलर की स्वीकृति दी। साथ ही बरोदिया नगर परिषद के मढ़खेरा वार्ड क्रमांक 5 में पानी और बिजली की व्यवस्थाएं तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।

मंत्री सिंह ने बताया कि मालथौन के नये 681 पीएम आवासों की सूची को स्वीकृत किया गया है शीघ्र ही इनकी राशि डाली जाना आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि मालथौन में हुए सर्वे में कुल 1710 पट्टों के पात्र परिवार पाए गए हैं, जिनमें से 500 के पट्टे बन चुके हैं शेष के पट्टे 2 जून से वितरित होना शुरु हो जाएंगे।

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान ब्याज मुक्ति योजना में मालथौन विकासखंड के 3700 किसानों का ब्याज सरकार भरेगी और उनको डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर निकाला जाएगा ताकि वे फिर से खाद, बीज और कर्ज आदि की सुविधाएं ले सकें। उन्होंने बताया कि मालथौन नगर में 3700 तथा ग्रामीण में 16000 लाड़ली बहिना बनाई गई हैं, जिनके खाते में आगामी 10 जून से एक हजार रुपए महीना डाला जाना आरंभ हो जाएगा। मंत्री सिंह ने सीखो कमाओ योजना का विवरण देते हुए युवाओं से इसका लाभ लेने का आग्रह किया। दुकानदारों से स्ट्रीट वेंडर्स योजना के फार्म भर कर लाभ लेने का आग्रह किया।