19HCRI33 आधा कुन्टल गाजें सहित एक गाड़ी, दो बाइक, भारी संख्या में कारतूस भी बरामद
बिजनौर, 19 मई ( हि.स.)। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के दौरान थाना रेहड़ पुलिस ने गुरुवार की रात लगभग बारह बजे मुखबिर की सूचना पर बादीगढ़ पचंतारा होटल के पास बहने वाली नहर पटरी पर पांच अभियुक्तों को अवैध गाजें की खरीद बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तगण के कब्जे से पलास्टिक कट्टे में अवैध गाजां लगभग 51.50 किलो, एक पिकअप गाड़ी महिन्द्रा मैक्स, 60 अदद कारतूस 12 बोर, 10450 रुपये नकद 05 अदद मोबाइल, दो मोटरसाइकिल हीरो स्पैलण्डर बरामद की गई है ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तराखण्ड राज्य से मैक्स पिकअप के फर्श में बने गुप्त चैम्बर के अन्दर गाजां भरकर बिजनौर व आसपास के जनपद में बेचते हैं। पकड़े गए अभियुक्त खिलाफत सिंह, प्रदीप उर्फ प्रताप, आकाश, शीशपाल और मोहित है।