20HREG42 लखनऊ: अमीनाबाद की गड़बड़झाला मार्केट में आग लगी
लखनऊ, 20 मई (हि.स.)। अमीनाबाद की गड़बड़झाला मार्केट में अज्ञात कारणों से कॉस्मेटिक की दुकान आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक दुकान जलकर स्वाहा हो चुकी थी।
अमीनाबाद थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह ने बताया कि गड़बड़झाला मार्केट की तीन दुकानों में शनिवार की सुबह आग लग गई। यह दुकान कॉस्मेटिक व आर्टिफिशियल ज्वैलरी की हैं। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर थाना पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। दुकानदार के मुताबिक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में इन दिनों आग का कहर देखने को मिला है। अमीनाबाद के बाद ठाकुरगंज के भुहर चौकी स्थित पुराने फरीदीपुर में एक घर में आग लग गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। इस दौरान दमकल कर्मियों और पुलिस की सूझबूझ से सिलेंडर को बाहर निकाला गया, कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हादसा खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ है।
इसी तरह एक दिन पूर्व आशियाना में खजाना चौराहे के पास बने केके कांप्लेक्स के फैमली मार्ट में आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग को बुझाया। इसके अलावा मार्ट में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था।