गेहूं खरीद अभियान का शुभारंभ, 754 क्विंटल गेहूं की खरीद

Share

01HREG426 गेहूं खरीद अभियान का शुभारंभ, 754 क्विंटल गेहूं की खरीद

-डीएम ने गेहूं बेचने आए किसानों को मिठाई खिलाकर बढ़ाया हौसला

हमीरपुर, 01 अप्रैल (हि.स.)। हमीरपुर जिले में शनिवार को डीएम ने गेहूं खरीद अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने गेहूं बेचने क्रय केन्द्र आए किसानों को मुंह मीठा भी कराया। अभियान के पहले दिन 754 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है।

डीएम डॉ चन्द्रभूषण ने आज मौदहा मंडी में गेहूं क्रय केन्द्र का शुभारंभ किया। किसानों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि जिले में आज गेहूं खरीद अभियान के दौरान 17 क्रय केन्द्रों पर किसान अनाज बेचने आए थे। पीसीएफ मौदहा में 93 क्विंटल, क्रय विक्रय केन्द्र सुमेरपुर में 70 क्विटंल, एफसीआई राठ में 90 क्विंटल, पीसीएफ राठ में 83 क्विंटल, पीसीएफ मुस्करा में 38 क्विंटल गेहूं की खरीद हो सकी।

जबकि समिति चंडौत में 25, खेड़ा शिलाजीत में 50, नौरंगा में 30, जलालपुर में 10 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। इसके अलावा राठ ब्लॉक यूनियन में दो, क्षेत्रीय सहकारी समिति कुल्हौड़ा में पांच, समिति मुस्करा में 43 व सायर में पांच क्विंटल गेहूं खरीदा गया। बताया कि ऑनलाइन विपणन शाखा मुस्करा में 55 क्विंटल तथा राठ विपणन शाखा में 69 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।

एक केंद्र पर खरीदा गया 76 कुंतल गेहू

सुमेरपुर कस्बे की नवीन गल्ला मंडी में खोले गए तीन में से एक गेहूं खरीद केंद्र में प्रथम दिन बोहनी हो गयी। दो केन्द्रों में सन्नाटा पसरा रहा। तहसीलदार सदर ने दोपहर को तीनों केंद्रों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवीन गल्ला मंडी में हॉट शाखा, पीसीएफ एवं क्रय विक्रय का गेहूं खरीद केंद्र खोला गया है। शनिवार को क्रय विक्रय मे नदेहरा के किसान इमाम खान से 76 कुंतल गेहूं खरीदकर बोहनी की गयी। क्रय विक्रय के प्रभारी शुभम त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 25 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। पीसीएफ के प्रभारी शिव सिंह ने बताया कि अभी तक 20 किसानों ने पंजीकरण कराया है। सोमवार से खरीद की जाएगी।

हाट शाखा के प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण है। करीब दो दर्जन किसानों ने पंजीकरण कराया है लेकिन गेहूं लेकर अभी तक कोई नहीं आया है। सोमवार से किसानों के आने की संभावना है। दोपहर में तहसीलदार सदर आरके गुप्ता ने तीनों केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शासन के निर्देशानुसार प्रभारियों से खरीद करने के निर्देश दिए।