उप्रः पांच आईएएस का स्थानांतरण, बांदा की डीएम बनीं दुर्गापाल शक्ति नागपाल

Share

01HREG24 उप्रः पांच आईएएस का स्थानांतरण, बांदा की डीएम बनीं दुर्गापाल शक्ति नागपाल

लखनऊ, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। इससे पहले कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे।

शासन ने जिन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। उनमें सबसे पहले दिव्य प्रकाश गिरी का नाम है। उन्हें विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग के पद से हटाकर स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत सयुंक्ता समद्दार को आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), कृष्ण कुमार को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, आनंद कुमार को विशेष सचिव, संस्कृति विभाग, से सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद और दुर्गापाल शक्ति नागपाल को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग से जिलाधिकारी बांदा बनाया गया है।