सपा ने तीन नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों का एलान किया

Share

19HREG138 सपा ने तीन नगर पालिका परिषद और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों का एलान किया

लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इटावा नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों को एलान कर दिया है। इन उम्मीदवारों में शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र में आने वाली नगर पालिका परिषद जसवंत नगर भी शामिल है।

अखिलेश ने इटावा नगर पालिका परिषद से गुलनाज, जसवंत नगर से सत्य नारायण उर्फ पुद्दल, भरथना से अजय कुमार उर्फ गुल्लू को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह नगर पंचायत इकदिल से प्रवीन कुमारी, बकेवर से रेशमा देवी और लखना नगर पंचायत सीट पर प्रदीप तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। खास बात यह है कि सपा का गढ़ कहे जाने वाले इटावा क्षेत्र में घोषित उम्मीदवारों में एक भी जातीय या पारिवारिक को शामिल नहीं किया गया है। उम्मीदवारों का एलान पार्टी के आधिकारिक ट्विटर पर पत्र जारी कर दी गई है।