01HREG427 जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां, जिला पूर्ति अधिकारी ने की बैठक
वाराणसी, 01 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में जी-20 शिखर सम्मेलन के बैठकों की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जी-20 बैठक को देखते हुए काशी के गौरव के अनुरूप सभी रिटेल आउटलेट पर एक समान पोस्टर, बैनर, सजावट व साज-सज्जा होनी चाहिए। रिटेल आउटलेट पर मानक के अनुरूप स्वच्छ शौचालय, पेयजल, मुफ्त हवा, सीसीटीवी कैमरा आदि 07 अप्रैल तक सही करा लिया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी ने रिटेल आउटलेट, पेट्रोल, डीजल पम्प के विक्रय प्रबन्धकों और मालिकान के साथ बैठक करते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर इन कार्यों को करें।