19HENT5 यश कुमार की 3 फिल्मों का हुआ भव्य मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग
आज ही अपनी 3 फिल्म जोकर, कभी अलविदा ना कहना, और चाची नंबर 1 की शूटिंग पूरी करके भोजपुरी के यूनिक स्टार यश कुमार ने अपनी तीन फिल्मों का भव्य मुहूर्त किया। इनमें दो यश कुमार की सुपर हिट फिल्म नागराज और लाडो का सिक्वल है और एक फिल्म नई टाइटल से बन रही है। भोजपुरी फिल्म ‘नागराज 2’, ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ का मुहूर्त आज फिल्म जुड़े लोगों की मौजूदगी में संपन्न हो गया है। इन फिल्मों का निर्देशन सुजीत वर्मा और संजय श्रीवास्तव करेंगे।
मुहूर्त के दौरान यश कुमार ने बताया कि फिल्म ‘नागराज 2’, ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ बेहतरीन होने वाली है। तीनों फिल्मों की निर्माता निधि मिश्रा हैं और इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही नेपाल, हैदराबाद और गुजरात के खूबसूरत लोकेशन में होगी। यश कुमार ने कहा कि फिल्म ‘नागराज 2’ और ‘लाडो 2’ का पहला भाग दर्शकों को खूब पसंद आया था। अब हम इसके आगे की कहानी लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म भी पसंद आएगी। फिल्म हाथी मेरे साथी नई कांसेप्ट पर बेस्ड होगी। इस फिल्म की कहानी के जरिए समाज को हम हाथी के प्रति जागरूक का संदेश देने वाले हैं।
निर्माता निधि मिश्रा ने कहा कि फिल्म ‘नागराज 2’, ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ हमारा पायलट प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण हम बिग स्केल पर कर रहे हैं। तीनों फिल्मों में यश कुमार मुख्य भूमिका में होंगे। हमारी कोशिश होगी कि फिल्म को इसी साल सिनेमाघरों में लेकर आएं। निधि ने कहा कि हमारी फिल्में भोजपुरी की सबसे साफ सुथरी और मनोरंजक कंटेंट वाली हैं, जिसे कोई भी अपने परिवार के साथ आसानी से सिनेमाघरों में जाकर देख पाएंगे।