मप्रः मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए नीम, आँवला और अमरूद के पौधे

Share

01HREG62 मप्रः मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए नीम, आँवला और अमरूद के पौधे

– हिन्दू जागृत मंच के सदस्यों ने भी किया पौध-रोपण

भोपाल, 1 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शनिवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, आँवला और अमरूद के पौधे लगाए। इस मौके पर जागृत हिन्दू मंच परिवार के डॉ. दुर्गेश केशवानी, कपिल तुलसानी, सुनील जैन, यश केसवानी और सुरेश शुक्ला ने भी पौध-रोपण किया।

मुख्यमंत्री चौहान को जागृत हिन्दू मंच के सदस्यों ने लकड़ी से बना गौरैया घर भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पक्षियों के संरक्षण की यह पहल सराहनीय है, मुख्यमंत्री निवास में गौरैया घर लगा कर पक्षियों के सरंक्षण की इस मुहिम में वे भी सहभागी होंगे।