एसजीपीजीआई में की गयी फायर माक ड्रिल

Share

19HREG165 एसजीपीजीआई में की गयी फायर माक ड्रिल

लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के मुख्य अस्पताल भवन में बुधवार को फायर माक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह माक ड्रिल अग्निशमन अधिकारी, उ.प्र. अग्निशमन सेवायें व अग्निशमन विभाग, पी जी आई द्वारा संयुक्त रूप से की गयी।

एसजीपीजीआई की ओर से फायर विभाग को अचानक दूरभाष पर काल्पनिक आग लगने की सूचना दी गयी। अग्निशमन अधिकारी, उ.प्र. अग्निशमन सेवा द्वारा अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ शीघ्र घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने व वार्ड ब्लॉक के नवें तल से रेसक्यू किये जाने का अभ्यास किया। इसके साथ-साथ वहां उपस्थित कर्मचारियों, अधिकारियों व तीमारदारों को अग्नि से सुरक्षा, जीव रक्षा एवं अग्नि शमन उपकरणों के संचालन की भी जानकारी दी।

इस माकड्रिल में संस्थान के अधिशासी अभियन्ता (वि.) पी.सी. गुप्ता, विजय यादव एवं एन. पी. श्रीवास्तवव मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, उ.प्र. अग्निशमन सेवायें लखनऊ व इनके समस्त दलों का अहम योगदान रहा।