दिनभर तेज धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

Share

19HREG144 दिनभर तेज धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

औरैया, 19 अप्रैल (हि. स.)। कुछ दिनों से सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए ह़ैं,जिससे सुबह से ही धूप निकलने से भीषण गर्मी का अहसास होना शुरू होता जाता है।दिन भर गर्म हवाएं चलने पर लोगों का बाहर निकलना मुश्किल बना हुआ है। मात्र कामकाजी व नौकरीपेशा लोग ही नजर आते हैं। दोपहर 12 बजे के बाद गर्म हवाएं चलने से परेशानी बढ़ जाती है़। इस भीषण गर्मी में कूलर भी काम नहीं कर रहे हैं। आने वाले दिनों मे अधिकतम तापमान और बढ़ने से नागरिकों की चिंता बढ़ने लगी है। गर्मी लगातार जोर पकड़ती जा रही है जिससे आम जनमानस गर्मी से बेहाल है।

सुबह से ही गर्म हवाएं रौद्र दिखाना शुरू कर दी। दोपहर होते ही हवा और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। धूप और लू के बचाव को लेकर लोग बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे थे।बुधवार के दिन सुबह से ही तेज हवा चल रही थी जैसे ही धूप निकली, गर्म हवा बहने लगी। 9 बजे के बाद गर्म हवाओं में तेजी आ गई। इसके चलते दोपहर तक गर्म हवाओं ने अपने पूर्ण रूप से आगोश में ले लिया, जिससे बाजारों और सड़कों पर लोग धूप से बचाव के लिए नहीं निकले। शाम तक भी गर्मी के थपेड़ों से लोग बेहाल नजर आए। गांव से बचाव के लिए लोग घरों में एसी और कूलर का सहारा ले रहे थे। व्यापारी विजय यादव का कहना है कि दोपहर को बाजारों में लोग नजर नहीं आते और बाजारों में लोग भी नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि शाम को तेज हवा चलने से उड़ने वाली धूल से भी लोगों को परेशानियों का सामना पड़ रहा है। हरेन्द्र का कहना है कि इन दिनों पड़ रही गर्मी व शाम को तेज हवा चलने पर कई स्थानों पर दिन भर बिजली सेवा बहाल नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि एक और गर्मी की मार दूसरी और बिजली गुल होने पर दिन को आराम कर पाना भी मुश्किल बना हुआ है।

– सूखने लगीं सब्जियां

बढ़ते तापमान का असर खेतों में लगी सब्जियों पर दिखाई देने लगा है। तापमान अधिक होने और पर्याप्त बिजली न मिल पाने की वजह से खेतों में लगी सब्जियां खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई तो उन्हें लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा।

– शीतलपेय पदार्थों की दुकानों पर उमड़ रही भीड़

गर्मी की वजह से नगर में विभिन्न जगहों पर लस्सी,जूस,गन्ने का रस आदि शीतल पेय पदार्थों की दुकानें सज गई है़ं। दोपहर के समय घरों के बाहर निकलने वाले लोगों की इन दुकानों में भीड़ उमड़ रही है़। इसमें लस्सी, गन्ने, जूस व अन्य शीतल पेय का समावेश है।