छिंदवाडा: पिकनिक मनाने गए 3 बच्चों की कुंड में डूबने से मौत

Share

01HREG167 छिंदवाडा: पिकनिक मनाने गए 3 बच्चों की कुंड में डूबने से मौत

छिंदवाडा, 01 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के परासिया तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत तीसरा डुंगरिया में शनिवार सुबह देवरानी दाई कुंड में पिकनिक मनाने आए चार बच्चे नहाने के दौरान अचानक पानी में डूब गए। जिसमें 3 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक लड़की को गंभीर अवस्था में सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया।

इस दौरान छिंदवाडा़ निवासी ऋतिक मालवी, चांदामेटा निवासी ,स्नेहा निर्मलकर और छिंदवाडा़ के पवन रजक की मौत हो गई, जबकि एक लड़की की जान गोताखोरों की मदद से बचाई गई जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सभी छिंदवाडा निवासी मालवीय परिवार के सदस्य हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला जांच में लिया है।