विश्व वन्यजीव दिवस पर होगा पौधरोपण एवं फिल्म प्रदर्शन

Share

02HREG436 विश्व वन्यजीव दिवस पर होगा पौधरोपण एवं फिल्म प्रदर्शन

– प्राणी उद्यान में होगा आयोजन

– गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को होगा

गोरखपुर, 02 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर वन प्रभाग, शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान एवं हेरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाएगा। प्राणि उद्यान में होने वाले इस आयोजन के दौरान पौधरोपण एवं फिल्म प्रदर्शन होगा।

प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्राणी उद्यान में 11.30 बजे पौधरोपण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी। फिर, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षणकर्ता फिल्म निर्देशक माइक हरि गोविंद पाण्डेय की वाइल्ड लाइफ संरक्षण की फिल्म का प्रदर्शन और संवाद आयोजित होगा। उन्होंने वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमियों से अपील किया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल हो कर वन्यजीव संरक्षण के अभियान को सफल बनाएं।

उधर, हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने बताया कि बढ़ते आधुनिकीकरण के साथ ही जंगल का दायरा भी तेजी से सिमट रहा है। जंगली जानवरों के रहन-सहन का दायरा घटा है तो इंसान के साथ सरहदी इलाकों में टकराव बढ़ने लगे हैं। ऐसे में जरुरी है कि जंगल और जंगली जानवरों के साथ पेड़ पौधों का संरक्षण किया जाए।

बता दें कि 03 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसकी शुरूआत 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने की। पहला पहला वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे 03 मार्च 2014 को मना। फिलहाल इस बार 03 मार्च को शुक्रवार के दिन मनाए जाने वाले 10वें वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे 2023 की थीम ‘पार्टनरशिप्स फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन’ रखी गई है।