02HNAT43 युवा पीढ़ी की देश को जरूरत है इसलिए उसे आगे बढ़ना चाहिए : हेमामालिनी
-कुछ पाने के लिए जुनून चाहिए : हेमा मालिनी
-सांसद ने किया संतोष मेमोरियल हॉल का उद्घाटन
मथुरा, 02 मार्च (हि.स.)। मथुरा-वृंदावन लोकसभा क्षेत्र से सांसद हेमामालिनी ने कहा कि आपके पास एक रोल मॉडल और गोल होना चाहिए, जिसको पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। आपको तो कहना चाहिए कि आसमान को और ऊंचा करदो, हम उड़ने को तैयार हैं। युवा पीढ़ी की देश को जरूरत है। आपको आगे बढ़ना चाहिए। यह बात हेमामालिनी ने गुरुवार दोपहर संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वितीय कैंपस स्थित बहुउद्देश्यीय आडिटोरियम का उद्घाटन करने के पश्चात आडिटोरियम में आयोजित ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’ में कही।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि संस्कृति विवि ने आपको पढ़ने के लिए जो सुंदर वातावरण, संसाधनयुक्त पढ़ाई का मौका दिया है उसका आपको लाभ उठाना चाहिए। ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन के विषय ’बुद्धिमान बच्चे सिविल सर्विसेज (आईएएस, पीसीएस बनने) से क्यों परहेज कर रहे हैं’।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की राजनीत में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की स्थिति और इसकी तैयारियों में होने वाली कठिन तैयारी को देखते हुए ऐसा हो रहा होगा लेकिन में मानती हूं कि इसके द्वारा वे देश सेवा कर बड़ा नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब में 15 साल की थी तब मैंने कैमरे का सामना किया था, एक डायरेक्टर ने मुझे पहली बार रिजेक्ट कर दिया था। मैंने ठान लिया कि मैं अपने को सिद्ध करके मांनूगी और मुझे सफलता हासिल हुई। उन्होंने कहा कि कुछ पाने के लिए जुनून चाहिए, रगों में दौड़ता खून चाहिए।
मुझे गर्व है कि मैं आज कृष्ण-राधा की जन्मस्थली का प्रतिनिधित्व करती हूं, मुझे ब्रज से और कृष्ण-राधा से प्रेम है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के अलावा मौजूद प्रो चांसलर राजेश गुप्ता, प्राइम ग्रुप दिल्ली के प्रेसीडेंट प्रवीन खन्ना, विवि की विशेष कार्याधिकारी मीनाक्षी शर्मा का सम्मान किया गया। विवि के कुलपति प्रो. एमबी चेट्टी ने मुख्य अतिथि का परिचय और स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में डा. रजनीश त्यागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुजा गुप्ता ने किया।