तल्लीताल पुलिस ने 4 वर्ष पुराने मामले में आरोपित को किया गिरफ्तार

Share

02HREG237 तल्लीताल पुलिस ने 4 वर्ष पुराने मामले में आरोपित को किया गिरफ्तार

नैनीताल, 02 मार्च (हि.स.)। तल्लीताल थाना पुलिस ने गुरुवार को वर्ष 2019 के यानी करीब 4 वर्ष पुराने एक धोखाधड़ी से संबंधित मामले में न्यायालय के जारी गैर जमानती वारंट के अनुपालन में आरोपित को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

32 वर्षीय आरोपित राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी 437 गली नंबर 2 भोला रोड मुल्तानपुर थाना टीपी नगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत अभियोग पंजीकृत था।

थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपित काफी समय से न्यायालय के कई बार गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद भी फरार चल रहा था, और हाथ नहीं आ रहा था। इस कारण उसके जमानतियों की जमानत राशि का अधिग्रहण करने के आदेश भी हुए हैं।

इधर उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया। मेरठ में वह एक धिवकत के पास काम कर रहा था। गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी करने वाली टीम में ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, आरक्षी मब्बू मियां व दिनेश कार्की शामिल रहे।