लखनऊ पहुंचे सुनील बंसल, लोकसभा की हारी हुई सीटों पर करेंगे मंथन

Share

02HREG56 लखनऊ पहुंचे सुनील बंसल, लोकसभा की हारी हुई सीटों पर करेंगे मंथन

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल लखनऊ पहुंच चुके हैं। चौधरी चरण सिंह अमौसी एअरपोर्ट पर उतरने के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री व प्रदेश मुख्यालय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल व प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश समेत पार्टी के नेताओं ने पुष्प गुच्छ व पटका पहनाकर स्वागत किया। एअरपोर्ट से सीधे व विधानसभा मार्ग स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

सुनील बंसल प्रदेश कार्यालय पर आज महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगे। वह पिछले लोकसभा चुनाव में 14 हारी हुई सीटों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक 11.30 के आसपास शुरू होगी।

विदित हो कि सुनील बंसल इससे पहले उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। इसलिए वह उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत से भलीभांति वाकिफ हैं। इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है।