श्योपुर: चोरी की बाइकों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Share

07HREG288 श्योपुर: चोरी की बाइकों के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

मंगलवार को पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने किया मामला का खुलासा श्योपुर, 07 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे एमपी और राजस्थान के कई शहरों से चुराई गई करीब 10 बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस की ओर से जब्त की गई इन बाइकों की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में कुछ और खुलासा होने की संभावना है, इसलिए इन चोरों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में किया।

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर से सटी हुई जैदा कृषि उपज मंडी के पास एक शातिर बाइक चोर खड़ा है। पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी करके उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। उसने अपना नाम अमन पुत्र सत्यनारायण जंगम निवासी श्योपुर होना बताकर बाइक चोरी की घटना में लिप्त रहने की बात स्वीकार करते हुए अपने साथी तोसिफ पुत्र नाजि़म खान का भी नाम बताया। साथ ही कहा कि, उससे चोरी की बाइक भी मिल जाएंगी, पुलिस ने जब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया तो दोनों से 10 चोरी की बाइक बरामद हुई। यह चोर एमपी और राजस्थान के कई शहरों से बाइकों की चोरी कर चुके हैं, जिनसे पुलिस की ओर से कड़ी पूछताछ की जा रही है।