02HREG9 केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे ग्वालियर
ग्वालियर, 2 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (गुरुवार को) ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे। इस दौरान सिंधिया यहां शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर लगभग 12.00 बजे वायु मार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर ग्वालियर में निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड, थीम रोड, पैदल मार्ग (पैडेस्ट्रेनाइजेशन), मल्टी लेवल कार पार्किंग और गवर्नमेंट प्रेस बाड़ा का निरीक्षण करने जाएंगे। उसके बाद जयविलास पैलेस जाएंगे।
सिंधिया अपरान्ह 3:20 बजे रमौआ डैम पहुँच कर मुरार नदी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में अपरान्ह लगभग 4.00 बजे ईरानी ट्रॉफी मैच देखने रूपसिंह स्टेडियम पहुँचेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया यहाँ से प्रस्थान कर लगभग 4:30 बजे बाड़ा पहुँचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद सायंकाल लगभग पौने 6 बजे समाधिया कॉलोनी पहुँच कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने बाद सिंधिया जयविलास पैलेस पहुँच कर रात्रि विश्राम करेंगे।