26HREG193 पुलिस उप महानिरीक्षक ने ऋषिकेश में 4 थानों की महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन
-चारधाम यात्रा और जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार : दिलीप सिंह कुंवर
-30 मार्च के बाद ऋषिकेश में सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा
ऋषिकेश, 26 मार्च (हि.स.)। गढ़वाल के पुलिस उप महानिरीक्षक और देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश कोतवाली में डोईवाला, रानी पोखरी और रायवाला सहित चार थानों की महिला काउंसिलिंग सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय की मौजूदगी में फीता काटकर किया।
रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने के उपरांत दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आगामी अप्रैल माह से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के साथ कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी पूरे उत्तराखंड में पुलिस कर्मचारियों के किए गए प्रमोशन के कारण लगभग 4000 पुलिस बल की कमी हो गई है, जिसके लिए नई भर्ती किए जाने की प्रक्रिया जारी है ,जिसके पूरा होते ही सभी थानों को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश चारधाम यात्रा का मुख्य केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में चार धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन आती है। उनकी सुरक्षा किए जाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। इसे देखते हुए यहां पुराने अनुभवी पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
इसी के साथ उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए श्यामपुर बाईपास मार्ग से नटराज चौक तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। ऋषिकेश नगर में जयराम आश्रम से चंद्रभागा तक यातायात को नियंत्रित किए जाने के लिए बनाए गए जीरो जोन के अंतर्गत किसी भी वाहन को सड़क पर रुकने नहीं दिया जाएगा, जो नियम का उल्लंघन करेगा। उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा और ऋषिकेश में होने वाले जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर एनएच ,पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस कार्रवाई को करने से पहले मॉनिटरिंग के लिए 30 मार्च के बाद नगर का जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण भी किया जाएगा। नगर में चलने वाले ई-रिक्शाें को भी नियमानुसार चलाए जाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। ई-रिक्शा और विक्रम टेंपो के रूट तय किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन अपराध बढ़े हैं, जिन पर नियंत्रित किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण उन्होंने अब सभी प्रकार के अपराधों के मुकदमा दर्ज किया जाना भी बताया।