मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब बेचने आया आरोपित दबोचा

Share

26HREG477 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब बेचने आया आरोपित दबोचा

– जीआरपी ने बिजनौर निवासी आरोपित को छह बोतलों के साथ किया गिरफ्तार

मुरादाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। रविवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर थाना जीआरपी पुलिस ने अभय शराब बेचने आए बिजनौर निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक के पास से 6 बोतलें हरियाणा मार्का शराब की बरामद हुई। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ बिजनौर के विभिन्न थानों और मुरादाबाद जीआरपी में चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम आदि के दस मुकदमें दर्ज हैं।

राजकीय रेलवे पुलिस मुरादाबाद के थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि रविवार को एसआई चमन सिंह की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी बिजनौर के नगीना थाना खेत्र के मोहल्ला सरायमीर निवासी आरोपित फहीम उर्फ बिच्छू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर मुरादाबाद और बिजनौर स्टेशन पर व उसके आसपास के क्षेत्रों में महंगे दाम में बेचता है। रविवार को वह छह बोतल शराब बेचने के लिए ही मुरादाबाद में आया था। आरोपित के खिलाफ बिजनौर के विभिन्न थानों और मुरादाबाद जीआरपी में चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम आदि के दस मुकदमे दर्ज हैं।