प्रेमपाल के घर पहुंचे भाजपा नेता, बेटे-बहू और पोती के निधन पर जताया दुख

Share

03HCRI1 प्रेमपाल के घर पहुंचे भाजपा नेता, बेटे-बहू और पोती के निधन पर जताया दुख

-भाजपा महामंत्री श्याम बिहारी ने एसडीएम सदर से बात करके मृत आश्रित परिवार को शासन द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की

-बुधवार को हापुड़ में सड़क हादसे में प्रेमपाल के पुत्र मोहित, पुत्रवधू रिया, पोती सानवी और कार चालक पुष्पम की हो गई थी मौत

मुरादाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के हरतला सोनकपुर निवासी प्रेमपाल दिवाकर के बेटे बहू और पोती की बुधवार सुबह जनपद हापुड़ में हुए सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने पर गुरुवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन प्रजापति, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त ने उनके घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बताया।

भाजपा महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने उप जिलाधिकारी सदर परमानंद से बात करके बताया कि हापुड़ में हुए सड़क हादसे में हरथला सोनकपुर निवासी प्रेमपाल के पुत्र मोहित, पुत्रवधू रिया, पोती सानवी और कार चालक पुष्पम की मौत हो गई हैं। श्याम बिहारी शर्मा ने एसडीएम सदर से कहा कि मोहित दिल्ली में सर्विस करता था और अपने परिवार के साथ अपने माता-पिता व भाई-बहन का पालन पोषण करता था उसके निधन से आश्रित परिवार के लिए जीविका चलाना बड़ा ही असमर्थ हो जाएगा। श्याम बिहारी शर्मा ने एसडीएम से किया की मृत आश्रित परिवार की आर्थिक सहायता शासन स्तर से कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें।

बहन की शादी निपटा कर परिवार सहित दिल्ली वापस जा रहा था मोहित :

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन के हरथला निवासी प्रेमपाल दिवाकर की बेटी रिया की 25 फरवरी को शादी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली में रहने वाला उनका बेटा मोहित भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ शामिल हुआ था। 28 फरवरी को गौना की रस्में पूरी होने के बाद रिया को विदा किया गया। मंगलवार देर रात्रि मोहित पत्नी रिया, बेटी सानवी और कार चालक पुष्पम के साथ दिल्ली वापिस जा रहा था। हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर पर पहले से खड़े कैंटर में मोहित की कार टकरा गई जिसके बाद पीछे से आ रहे एक अन्य दूसरे कैंटर ने भी कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोहित रिया मासूम सानवी और कार चालक पुष्पम की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची थाना क्षेत्र की पुलिस ने कार में फंसे चारों लोगों के शवों को बाहर निकाला और कार में मिले मोबाइल के माध्यम से मोहित के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मोहित के परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बुधवार देर रात्रि मोहित, उसकी पत्नी और बेटी के शव घर पहुंचे तो पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई। गुरुवार को प्रेमपाल के घर से एक साथ तीन अर्थी उठी तो पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल छा गया और सभी की आंखों से आंसू टपकने लगे।