मंदसौर: शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट को लेकर पी.आई.यू. ने नपा के जनप्रतिनिधियों के सामने प्रेजेंटेशन दिया

Share

10HREG440 मंदसौर: शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट को लेकर पी.आई.यू. ने नपा के जनप्रतिनिधियों के सामने प्रेजेंटेशन दिया

मन्दसौर 10 मार्च (हि.स.)।भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंध समिति के सभाकक्ष में शुक्रवार को शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के संबंध में पी.आई.यू. के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला एवं नगरपालिका के पार्षदगणों को शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की क्रियान्वयन एजेंसी पी.आई.यू. की संभागीय परियोजना यंत्री बबीता सोनकर ने आवश्यक जानकारी दी।

इस अवसर पर भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतेश चावला, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा भी उपस्थित थे। करीब डेढ़ घण्टे तक पीआईयू की संभागीय परियोजना यंत्री सुश्री सोनकर ने शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया। प्रेजेंटेशन के उपरांत नपाध्यक्ष गुर्जर ने नपा के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ तीन छत्री बालाजी के पीछे शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप लाईन का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की।

बैठक में पीआईयू के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वर्षा ऋतु के पानी की निकासी नहीं की जायेगी। वर्षाकाल के दौरान यह पाइप लाइन बंद रहेगी ताकि इसमें गाद व मिट्टी नहीं जाये। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य हो रहा है उसकी निगरानी पीआईयू के द्वारा की जा रही है। बैठक में जो सुझाव आये हैं उन्हें दिल्ली व भोपाल पीआईयू कार्यालय भेजा जायेगा।