उज्जैन: नगर निगम का अधिकारी दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

Share

02HREG262 उज्जैन: नगर निगम का अधिकारी दो हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

उज्जैन, 02 मार्च (हि.स.)। नगर निगम उज्जैन झोन क्रमांक 5 के सहायक संपत्ति कर अधिकारी रमेश चंद्र रघुवंशी को लोकायुक्त, उज्जैन ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। अधिकारी ने नामांतरण की नकल का आवेदन दिया था। बदले में उससे रिश्वत मांगी थी।

जानकारी के लिए बता दें कि आवेदक आशिफ हुसैन खान एडवोकेट ने आवेदन प्रस्तुत कर लोकायुक्त उज्जैन संभाग के पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को बताया की नगर निगम जोन क्रमांक 5 मे सूचना के अधिकार के अंतर्गत नामांतरण प्रकरण की नकल के लिए आवेदन दिया तो रमेश चंद रघुवंशी संपत्ति कर अधिकारी द्वारा 2000 की रिश्वत के रूप में मांग की गई है। मैं उन्हें रिश्वत नहीं देना चाहता हूं तथा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ वाना चाहता हूं । इस पर से ट्रैप दल का गठन किया जाकर नगर निगम जोन 5 अंतर्गत अपने कार्यालय में रमेश चंद्र रघुवंशी को 2000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।