31HREG195 राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भाजपा पर लगाया ओबीसी, एससी-एसटी के अधिकारों को छिनने का आरोप
भोपाल, 31 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने भाजपा सरकार पर ओबीसी और एससी- एसटी के हक एवं अधिकारों को छिनने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी, एसटी के हक अधिकारों का छीना गया स्वाभिमान और सम्मान को अपमानित किया गया।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि देश में 52 प्रतिशत ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है। लाखों पद रिक्त हैं भरे क्यों नहीं जा रहे हैं। मडण्ल कमीशन की सिफारिशों को लागू क्यों नहीं किया जा रहा है। जाति आधारित जनगणना ओबीसी की क्यों नहीं की जा रही है। ओबीसी के छात्र-छात्राओं की करोड़ों की छात्र वृत्ति घोटाले की कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने अडानी मामले समेत किसानों के मुद्दे और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा।
राहुल गांधी लड़ रहे सच्चाई की लड़ाई
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त किये जाने पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इससे मोदी सरकार भयभीत हो जाती है और बड़े षणयंत्र पुर्वक राहुल गाँधी की लोक सभा की सदस्यता समाप्त करने का ताना वाना बुनकर सच की आवाज को दवाने के षणयंत्र किया जाता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का अपराध यही है कि वह सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे है। उनका अपराध यह है कि वह किसानों की बात करते है, बेरोजगारों युवाओं की बात करते है, ओबीसी के हितों की बात करता है। यह गुनाह है क्या? अगर चोर को चोर कहना ही गुनाह है तो औरो के साथ बयान के आधार पर कार्यवाही क्यों नही की?