ऋषिकेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Share

31HREG104 ऋषिकेश में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ऋषिकेश, 31 मार्च (हि.स.)। ऋषिकेश में मौसम का मिजाज बदल हुआ है। गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा।

राज्य के मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऋषिकेश में गुरुवार की देर रात को तेज हवा के बाद लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। नगर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा छाया है। गली-कूचे की नालियां पानी से भर गई हैं। नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिसके कारण लोगों का सड़कों पर चलना भी दुभर हो गया है। ऋषिकेश के आईएसबीटी पर भी यात्रियों की संख्या कम दिखाई दे रही है जिससे तमाम बसें अपने गंतव्य पर खाली ही आ-जा रही हैं। बारिश के कारण ठंडक भी बढ़ गई है।