11HREG27 आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
मुरादाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के लिए होली पर्व पर स्पेशल ट्रेन (04078) का संचालन शनिवार को किया जाएगा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि होली पर्व पर यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के लिए एकतरफा (एक फेरा) होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर जाने वाली ट्रेन (04078) में एसीसीएन एक कोच, जीएससीएन 10, जीएस 10, एसएलआर दो सहित कुल 23 कोच होंगे।
यह ट्रेन शनिवार की शाम सात बजकर 25 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी, जो गाजियाबाद होते हुए रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद पहुंचेगी। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आठ मिनट रुकने के बाद बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा जंक्शन होते हुए अगले दिन रात्रि आठ बजे जयनगर पहुंचेगी।