01HREG296 अनूपपुर: हाईस्कूल की हिन्दी विषय परीक्षा 58 केंद्रों में 8956 बच्चों ने दी परीक्षा
नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिका में बार कोड का हुआ इस्तेमाल
अनूपपुर, 1 मार्च (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई। हाईस्कूल का पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा में अनूपपुर जिले में 58 परीक्षा केंद्रों में 9247 बच्चे दर्ज थे, जिसमें 8956 बच्चों ने परीक्षाएं दी। 291 बच्चे अनुपस्थित रहें। कहीं भी कोई नकल प्रकरण नहीं बनें। वहीं 2 मार्च से 12वीं के लिए परीक्षा शुरू होगी।
जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं बुधवार से प्रारंभ हुई। पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुआ। हाई स्कूल परीक्षा के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड परीक्षा नए पैटर्न के साथ संपन्न हुए। नकल रोकने के लिए उत्तर पुस्तिका में बार कोड का पहली बार इस्तेमाल किया गया। साथ ही छात्रों को एक ही उत्तर पुस्तिका प्रश्न पत्र में मिला। पूरक पुस्तिका नहीं दी गई। परीक्षा में 58 केंद्रों में 9247 बच्चे दर्ज थे, जिसमें से 8956 बच्चों ने परीक्षाएं दिए। वहीं 291 बच्चे अनुपस्थित रहे। 2 मार्च से 12वीं के लिए परीक्षा शुरू होगी।