एटीएम बदलकर ठगी करने वाला फरार इनामी दबोचा

Share

26HREG103 एटीएम बदलकर ठगी करने वाला फरार इनामी दबोचा

हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। एटीएम बदलकर ठगी करने वाले एक इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

लक्सर के ढाढेकी ढांणा गांव निवासी एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 107000 रुपये निकालने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। पुलिस ने वर्ष 2021 से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी प्रवेश निवासी ग्राम चन्द्रपुर मजबता थाना बडगांव जिला सहारनपुर उ.प्र. को पुलिस ने यूपी के सहारनपुर से दबोच लिया। इस मामले में संलिप्त आरोपित सुमित को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।