02HREG248 डीएसबी के पूर्व छात्र बने वैज्ञानिक
नैनीताल, 02 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. मनीष त्रिपाठी पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल में बी श्रेणी में वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त हो गये हैं। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने डॉ.त्रिपाठी को इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ.मनीष ने वर्ष 2017 में डीएसबी परिसर से वनस्पति विज्ञान से एमएससी के बाद डॉ. योगेश जोशी के निर्देशन में कुमाऊं हिमालय की एंडोलिकेनिक कवक की विविधता और रोगाणुरोधी गतिविधि विषय पर कर पीएचडी की और इसके बाद 2018 में अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में अतिथि व्याख्याता रहे।
उन्होंने यूजीसी प्रायोजित परियोजना के तहत जूनियर रिसर्च फेलो और सीएसआईआर प्रोजेक्ट में रिसर्च एसोसिएट के रूप में भी काम किया और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 25 शोध पत्र, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के लिए एसएलएम में 9 अध्याय तथा संपादित पुस्तकों में 2 अध्याय प्रकाशित किए हैं। उन्हें 2013 में उत्तराखंड कांग्रेस फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) से एंडोलिकेनिक कवक के क्षेत्र में कार्य पर उत्तराखंड युवा वैज्ञानिक पुरस्कार भी मिला है।