31HNAT41 सरसंघचालक डॉ. भागवत शनिवार को मझगवां में वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
सतना, 31 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और दीनदयाल शोध संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र पराक्रम आदित्य मप्र के सतना जिले में दीनदयाल शोध संस्थान, वाल्मीकि परिसर, मझगवां में शनिवार, 1 अप्रैल 2023, चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि को वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा मझगवां में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्रतिमा स्थल को किले का स्वरूप दिया गया है।
डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने शुक्रवार को बताया कि प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम जन भागीदारी से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सामूहिक प्रयत्न का परिणाम है। सभी इसमें सहभागी बन रहे हैं। शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ वाल्मीकि परिसर में हो चुका है, जिसकी पूर्णाहुति शनिवार को प्रातः हवन के साथ होगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर पांच लोगों का समूह बनाकर हर घर में संपर्क कर सभी परिवारों को कार्यक्रम का ब्रॉशर, कलेण्डर, वीरांगना दुर्गावती से संबंधित साहित्य सामग्री का वितरण एवं आमंत्रण का कार्य किया गया है। चित्रकूट, मझगवां, बिरसिंहपुर, बरौंधा और जैतवारा मंडलों में सघन संपर्क स्थापित हुआ है। इसके अतिरिक्त चित्रकूट से लगे मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भी लोगों से संपर्क करके कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया है। लगभग दो लाख लोगों तक साहित्य पहुंचाने का कार्य हुआ है।
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की प्रदर्शनी, पूज्य साधू सन्तों के दर्शन एवं आशीर्वाद तथा ग्रामीण क्षेत्र की विरासत एवं परम्परा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पोषक अनाजों की उपयोगिता पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत 1 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से होगी। कार्यक्रम उपरांत सहभोज का भी आयोजन रहेगा।