01HREG458 सीएसजेएमयू में कार्यपरिषद की बैठक में विकास के प्रस्तावों को हरी झंडी
-नियुक्तियों से लेकर वेतन में बढ़ोतरी को दी गयी मंजूरी
-कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में बुधवार को कार्यपरिषद की बैठक में विकास से जुड़े सभी प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी। विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्तियों, शिक्षकों के वेतन से सम्बन्धित प्रस्तावों को कार्यपरिषद में मंजूरी प्रदान की गयी है।
सेंटर फॉर अकादमिक में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 सूत्रीय एजेंडा पर सदस्यों ने बिंदुवार चर्चा की। सभी बिंदुओं पर कार्यसमिति के सदस्यों की राय के बाद इसे पारित किया गया। एजेंडे में वित्त समिति, भवन समिति, विद्या परिषद द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों को भी पारित किया गया। दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किए जाने के लिए मेडल मेरिट लिस्ट, पीएचडी स्कॉलर्स की सूची, कर्मचारियों की भर्ती के सम्बन्ध तथा शासन द्वारा सृजित शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर रिक्त पदों की स्थिति के सम्बन्ध में प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों पर भी सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। बैठक में शोध एवं विकास, नैक तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन भी दिखायी गयी। जिसमें शोध एवं विकास, नैक तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बन्धित तैयारियों के बारे में सदस्यों को अवगत कराया। बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डा अनिल कुमार यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अंजनी कुमार मिश्रा, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी कार्यपरिषद के सदस्य, जस्टिस एसके त्रिपाठी, आर सी मिश्रा (दोनों ऑनलाइन), जेएन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
स्ववित्तपोषित शिक्षकों की वेतन बढ़ोतरी
कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी का निर्णय भी लिया गया है।
नए शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती
नए सत्र की शुरुआत से पहले विश्वविद्यालय में शासन द्वारा सृजित शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर जल्द ही भर्ती शुरु की जाएगी। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि नए सत्र की शुरुआत से पहले सभी रिक्त एवं सृजित पदों पर शीघ्र ही भर्ती की प्रकिया शुरू कर दी जाए।