नेपालः उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामसहाय यादव के खिलाफ यूएमएल ने दर्ज कराई शिकायत

Share

11HINT8 नेपालः उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामसहाय यादव के खिलाफ यूएमएल ने दर्ज कराई शिकायत

काठमांडू, 11 मार्च (हि.स.)। नेपाल में उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामसहाय प्रसाद यादव के खिलाफ विपक्षी दल सीपीएन (यूएमएल) ने शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को उम्मीदवार यादव द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद, यूएमएल सांसद महेश बरतौला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत में दावा किया गया है कि यादव की उम्मीदवारी कानून के खिलाफ है क्योंकि एक पुरुष पहले ही राष्ट्रपति के रूप में चुना जा चुका है और उप राष्ट्रपति भी एक पुरुष नहीं होना चाहिए। शिकायत में नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 70 में कहा गया है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अलग-अलग लिंग या समुदाय के होने चाहिए।