10HREG442 मंदसौर: अफीम नियमों में संशोधन को लेकर नारकोटिक्स अधिकारी से मिले कांग्रेसजन
मन्दसौर 10 मार्च (हि.स.)। क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से अफीम की फसल को काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया के नेतृत्व में मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के पूर्व सदस्य अशोक खींची,जिला कांग्रेस के सचिव कन्हैयालाल पाटीदार सुपडा आदि ने नारकोटिक्स कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन वित्तमंत्री भारत सरकार व डीएनसी नीमच के नाम नारकोटिक्स निरीक्षक पकंज पाटीदार को सौपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि 4 मार्च से 6 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने अफीम उत्पादक किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।किसान अपनी औसत को पूरा करने को लेकर चिंतित होकर परेशान हैं और उसे पट्टा कटने के डर अभी से सता रहा है। क्षेत्र में कहीं कहीं इतनी अत्यधिक ओलावृष्टि हुई कि चिरी हुई अफीम धुल गई व डोडे भी फट गए। केंद्र सरकार व नारकोटिक्स विभाग के बने हुवे कठोर नियमों के चलते प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त अफीम की फसल पर किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिल पाई है जबकि नुकसान सामने दिख रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार शीघ्र नियमों में संसोधन करे। अन्य फसलों की तरह बीमा भी होना चाहिए, क्योंकि बहुत बार किसान की कड़ी निगरानी के बावजूद घर में रखी हुई अफीम चोरी हो जाती है और खेत से चोर डोडे भी तोड़कर लेते जाते है। फिर गलती किसान की मानकर उसका पट्टा निरस्त कर दिया जाता है।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि अफीम उत्पादक किसानों को राहत दी जाये। नियमों में तत्काल संशोधन किया जाये। अफीम उत्पादक किसानों की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी और उन्हें न्याय दिलाएगी।