ओवरटेक के दौरान बस पलटने से आठ यात्री घायल, एक गम्भीर

Share

12HCRI16 ओवरटेक के दौरान बस पलटने से आठ यात्री घायल, एक गम्भीर

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। लालगंज से प्रयागराज को जाने वाली निजी बस लालगंज-गैपुरा मार्ग पर कुशियारा जंगल में रविवार की सुबह पलट गई। हादसे में आठ यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

लालगंज तहसील मुख्यालय से प्रतिदिन प्रयागराज को जाने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर कुशियारा जंगल में पलट गई। उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस पलटने की खबर लगते ही पास पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस पलटने की जानकारी थाने की पुलिस को दी।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानूप्रिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। घायलों में रामपुर बासित अली गांव के कल्लू (70), जैकर निवासिनी राधा (21), प्रिया (17), बनवारी गांव के बुटोल (45), रानीबारी निवासी पन्नालाल (60), मुतना (60), रामपुर वासित अली निवासी राजू (30), लमऊवा गांव के सौरव सिंह (28), तिखोर गांव निवासी रामदुलार (65) घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। चिकित्सक डा. पंकज सिंह ने गंभीर रुप से घायल कल्लू को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। अन्य घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने बताया कि दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय बस का चक्का मिट्टी में फंस जाने से वह पलट गई थी। बस में सवार अन्य सवारी सुरक्षित हैं।