02HREG113 उज्जैन: प्राध्यापक को पीटने दोनों आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
उज्जैन, 2 मार्च (हि.स.)। शासकीय विधि महाविद्यालय में नकल करने से रोकने पर मंगलवार शाम को एक प्राध्यापक को बाहरी युवकों ने जमकर पीटा था। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को विवेचना की और आरोपितों को गुरूवार को हिरासत में ले लिया। गुरूवार को इनका जुलूस निकाला गया वहीं इन्हे घटना स्थल पर ले जाकर मौका मुआयना करवाया गया।
नागझिरी थाना पुलिस के अनुसार देवास रोड़ स्थित विक्रमादित्य विधि महाविद्यालय के बाहर मंगलवार देर शाम को परीक्षा सम्पन्न करवाने के बाद महाविद्यालय को बंद करवाकर प्राचार्य सहित स्टॉफ अपने घर जा रहा था। परिसर में प्राध्यापक ईश्वर नारायण पुत्र विष्णुकांत शर्मा निवासी जिला सतना हालमुकाम महाकाल एवेन्यू नागझिरी के साथ बाहरी युवकों ने जमकर मारपीट की। प्राचार्य अरूणा सेठी सहित स्टॉफ ने श्री शर्मा को बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी लगतार पीटते रहे।
पुलिस ने बताया कि शर्मा को महाविद्यालय में चल रही एलएलबी/बीएएलएलबी/एलएलएम की परीक्षा के दौरान नकल रोकने तथा जांच करने के लिए लगाया गया था। परीक्षा के दौरान कुछ बाहरी युवक कॉलेज में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करना चाह रहे थे जिन्हें ईश्वर शर्मा ने रोका था। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वे अन्य स्टाफ के साथ कॉलेज के बाहर निकले तो मुंह पर कपड़ा बांधकर आये दो बदमाशों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की थी। इसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई थी। विवेचना के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के नाम सौरभ पुत्र सुधीर नागर 28 वर्ष निवासी ऋषि नगर है, जोकि एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थ है । दूसरा आरोपित राहुल पुत्र भारत सिंह सोलंकी 35 वर्ष निवासी सुदर्शन नगर, इंडिया सेंटर होम फायनेंस प्रायवेट लिमिटेड में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। दोनों को मौका मुआयना करने के लिए घटना स्थल पर लाया गया। इसके पूर्व इनका जुलूस निकाला गया।