01HSPO14 निशित के शतक की बदौलत बेगूसराय ने सहरसा को 96 रन से हराया
बेगूसराय, 01 मार्च (हि.स.)। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में आयोजित सेंट्रल जोन में आज का मुकाबला मेजबान बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला गया। मैच का विधिवत उद्घाटन बिहार क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद बेगूसराय के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में चार विकेट खोकर 357 रनों का लक्ष्य दिया।
बेगूसराय की ओर से निशित ने 150 रन एवं मुरारी ने 81 रन बनाए। वहीं, सहरसा की ओर से सचिन और साहिल राज ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में उतरी सहरसा की टीम 50 ओवर के मैच में 50 ओवर खेलते हुई नौ विकेट खोकर 260 रन ही बना सकी। सहरसा की ओर से अनिकेत ने 121 रन बनाए और जफर इमाम ने 60 रन बनाए। वहीं, बेगूसराय की ओर से सरबजीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट और इम्तियाज ने दो विकेट प्राप्त किया।
बेगूसराय के निशित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट संघ टूर्नामेंट कमेटी के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन सह सेंट्रल जोन के कन्वेनर मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुनील सिंह, ललन लालित्य, मुकेश कुमार पप्पू एवं मो. साहिद अख्तर ने प्रदान किया। मैच के मुख्य अंपायर बीसीए पैनल के संजय मुरार एवं वेद प्रकाश तथा ऑब्जर्वर हरप्रीत सिंह सलूजा थे।