31HREG88 अप्रैल के पहले सप्ताह में 14 ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच
मुरादाबाद, 31 मार्च (हि.स.)। ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली और चलने वाली अप एंड डाउन की कुल 14 ट्रेनों में अप्रैल के पहले सप्ताह में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबधंक कोचिंग सुधीर सिंह ने दी है।
सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में 01 से 07 अप्रैल तक, रेलगाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस में 02 से 08 अप्रैल तक एक स्लीपर कोच लगेगा। रेलगाड़ी संख्या 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस में 04 एवं 05 अप्रैल को, रेलगाड़ी संख्या 14309 उज्जैन से देहरादून के बीच 05 एवं 06 अप्रैल को एक स्लीपर कोच लगेगा। अमृतसर से हावड़ा रेलगाड़ी संख्या 12054 एवं 12053 जनशताब्दी एक्सप्रेस में 02 अप्रैल को द्वितीय श्रेणी चेयरकार कोच जोड़ा जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 14512 एवं 14511 नौचंदी एक्सप्रेस में मेरठ से प्रयागराज के लिए 31 मार्च से 02 अप्रैल तक, प्रयागराज से मेरठ के लिए 01 से 04 अप्रैल तक एक स्लीपर कोच जुड़ेगा। रेलगाड़ी संख्या 14650 एवं 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस में अमृतसर से जयनगर के लिए 01 से 05 अप्रैल तक, जयनगर से अमृतसर के लिए 04 से 09 अप्रैल तक एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 14674-14673 शहीद एक्सप्रेस में अमृतसर से जयनगर के लिए 02 से 07 अप्रैल तक और जयनगर से अमृतसर के लिए 03 से 08 अप्रैल तक एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 14308-14307 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस में 01 से 04 अप्रैल तक एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा।