03HREG447 ‘वन्यजीव सुरक्षा के लिए सब संकल्पित हों” : डा. अनिता
– विश्व वन्यजीव दिवस पर प्राणी उद्यान में हुआ पौधरोपण
– गिद्ध संरक्षण पर बनी फिल्म ब्रोकेन विग्स का हुआ प्रदर्शन, वन्यजीव संरक्षण का लिया बल
गोरखपुर, 03 मार्च (हि.स.)। हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने कहा कि 10वां विश्व वन्यजीव दिवस 2023 की थीम ‘पार्टनरशिप्स फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन’ है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सभी को वन्यजीव की सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। केंद्र सरकार ने भी आम बजट 2023 को ”पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली” के आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए लाइफ आफ इनवायरमेंट पर बल दिया है और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का बजट 3079.40 करोड़ रखा है।
उन्होंने कहा कि यह धनराशि पिछले बजट से 24 फीसदी ज्यादा है लेकिन सफलता तभी मिलेगी जब सभी नागरिक इसके प्रति संवेदशील बनेंगे। डॉ अनिता अग्रवाल शुक्रवार को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में विश्व वन्यजीव दिवस 2023 पर पौधरोपण एवं संरक्षणकर्ता फिल्म निर्देशक माइक हरिगोंविद पाण्डेय की फिल्म ‘ब्रोकेन विग्स’ का प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं।
इस दौरान पीपल, पाकड़ एवं बरगद के पांच पौधों का रोपण हुआ और वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
डीएफओ विकास यादव ने बताया भारत सरकार भारत द्वारा गंभीर रूप से संकटग्रस्त 73 प्रजातियों का संरक्षण किया जा रहा है। इनमें 9 मैमल्स, 18 पक्षी, 26 रेप्टाइल्स और 20 एम्फीबिअन्स हैं, लेकिन इनके संरक्षण के लिए सरकारी संस्थाओं के साथ जनमानस को भी आगे आना होगा। खुद को जागरूक करने के साथ दूसरों को भी इनके संरक्षण के लिए प्रेरित करना होगा।
प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार वन्यजीव को उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करने के लिए वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में सबसे गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों को शामिल करने पर विचार कर रही है।
इस कार्यक्रम में कानपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ नासिर, गोरखपुर बर्ड सोसाइटी के अमर ज्वॉय सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन के मनीष चौबे, रेंजर राजेश पाण्डेय, डिप्टी रेंजर रोहित सिंह, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव, वन रक्षक, नीरज सिंह, शैलेष गुप्ता, सुरेंद्र, बीरबल, शैलेष, शिवम, शिवेंद्र यादव, ज्योति आदि मौजूद रहे।