31HREG67 कानपुर में एशिया की सबसे बड़ी रेडीमेड गारमेंट्स मार्केट में भीषण आग
कानपुर,31 मार्च (हि.स.)। भीषण अग्निकांड को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि हादसा अत्यंत दु:खद हुआ। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्य करने का निर्देश दिया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीमें युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य कर रही है। एयर फोर्स एवं सेना की भी टीमें मौके पर पहुंची है।
अनवरगंज के हमराज कॉम्प्लेक्स के बगल में बने एजी टावर में शुक्रवार भोर लगभग दो बजे भीषड़ आग लग गई। सूचना पाकर एक दर्जन दमकल गाड़ियां लेकर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर शुरू कर दिया। हवा तेज होने की वजह से आग चारों टावरों में फैल गई। आग लगने की वजह प्रथम दृष्ट शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए चार दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया।
कानपुर जिला अधिकारी विशाख ने आग पर काबू पाने के लिए तत्काल एयर फोर्स, सेना समेत अन्य स्थानीय इकाइयों की दमकल गाड़ियां बुलाया। आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है। संयुक्त पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंचे। अब तक आग से करोड़ों रुपये की क्षति होने की आशंका जताई जा रही है। इस क्षेत्र को रेडीमेड गारमेंट्स के लिए एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कहा जाता है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि आग करीब दो बजे लगी। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट माना जा रहा है। हवा तेज होने की वजह से आग काफी विकराल हो चुकी है। आग एसबीआई तक फैल चुकी है। एआर टावर, मसूद टावर 1, मसूद टावर 2, और हमराज टावर इसकी जद में हैं। आसपास के जिलों से भी अग्निशमन की गाड़ियों को लगाया गया है। चार दर्जन दमकल की गाड़ियों को पानी लाने के लिए लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी मौके पर पहुंचे हैं।
आगजनी से अब तक जनहानि की सूचना नहीं
भीषण आग पर काबू पाने के लिए आठ घंटे से प्रयास जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कहना है कि अब तक आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। रेडीमेड कपड़ों के गोदाम होने की वजह से आग फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए कपड़ा कारोबारियों से भी अपील की गई है। वे अपनी दुकानों को तत्काल खाली करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाए। आग काबू पाने में काफी हद तक कामयाबी भी मिली है। लेकिन गलियां संकरी होने की वजह से आग बुझाने में भी समस्याएं हो रही है। हालांकि लगातार प्रयास जारी है। भीषण अग्नि काण्ड में दो लोगों के गायब होने की खबर सोशल मीडिया में फैली है। लेकिन अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भीषण अग्नि काण्ड से धुंआ फैल चुका है। आस—पास के लोगों को सांस लेेने की समस्याए हो रही है। आग बुझाने में अबतक लगभग ढाई सौ टैंकर पानी का प्रयाग हो चुका है। कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, समेत अन्य जिलों से टैंक पहुंचे है। सेना एवं एयरफोर्स की भी मदत ली गई है। भीषण अग्नि काण्ड के स्थल पर लगभग पांच सौ दुकाने है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।