उज्जैन:खेलो इंडिया के अंतर्गत शुरू हुई योग स्पर्धाएं

Share

01HREG49 उज्जैन:खेलो इंडिया के अंतर्गत शुरू हुई योग स्पर्धाएं

उज्जैन, 01 फरवरी(हि. स.)। खेलो इंडिया गेम्स के तहत योग स्पर्धाओं की शुरुआत बुधवार सुबह उज्जैन के माधव सेवा न्यास में हुई । योग प्रतीस्पर्धा के शुभारंभ की घोषणा मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन डॉ मोहन यादव , हरियाणा योग अकादमी के अध्यक्ष जयदीप आर्य ,गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोवडे तथा मध्यप्रदेश योगासन कंपटीशन के डायरेक्टर वेद प्रकाश शर्मा द्वारा की गई।

मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि महादेव की नगरी से योग स्पर्धाओं की शुरुआत की जाना निश्चित रूप से महत्वपूर्ण घटना है । उन्होंने कहा कि योग के बल पर ही भगवान कृष्ण ने सुदर्शन चक्र को धारण किया था। योगेश्वर कृष्ण उज्जैन में ही शिक्षा ग्रहण कर श्री कृष्ण बने हैं । उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने योग को शिक्षा के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। कार्यक्रम में गोवा के खेल मंत्री गोविंद गोवड़े एवं हरियाणा खेल अकादमी के जयदीप आर्य ने भी संबोधित किया।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत उज्जैन शहर में एक से 3 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की योगासन प्रतियोगिताएं एवं 6 से 10 फरवरी तक मल्लखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इन दोनों प्रतियोगता में सम्पूर्ण देश से 18 वर्ष से कम आयु के कुल 500 से अधिक विद्यार्थी एवं टेक्निकल अधिकारी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।