28HREG334 यूपी बोर्ड : बुधवार हाईस्कूल में 29 लाख परीक्षार्थी देंगे अंग्रेजी की परीक्षा
प्रयागराज, 28 फरवरी (हि.स.)। यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा होने जा रही है। प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में इंटर की भौतिकी विज्ञान की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 29 लाख एवं इंटर में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिसकी तैयारी में मंगलवार को बोर्ड के अधिकारियों ने एक बार फिर नए सिरे से परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
मंगलवार को यूपी बोर्ड कि इंटर प्रथम पाली में प्रोफेशनल विषय फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र आदि का पेपर था। दूसरी पाली में इंटर में नागरिक शास्त्र एवं कृषि विज्ञान से सम्बंधित विषयों की परीक्षा थी। बुधवार को हाईस्कूल में अंग्रेजी के पेपर 8,753 परीक्षा केंद्रों पर 29,77,625 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। इसी प्रकार इंटर की भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 8,574 केंद्रों पर होगी। जिसमें 18,33,224 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने देर रात्रि तक अपने सहयोगियों एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ गूगल मीट के माध्यम से कई बार बैठक की। संवदेनशील परीक्षा केंद्रों की समीक्षा करके जिले के शिक्षाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। वैसे अभी तक बोर्ड परीक्षाएं बेहतर माहौल एवं शुचितापूर्ण तरीके से संचालित हो रही हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षाओं को लेकर एक दिन पहले नए सिरे से समीक्षा की जाती है। अभी तक परीक्षाएं शासन की मंशानुरूप हो रही हैं। बुधवार को हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा को लेकर थोड़ा ज्यादा सतर्कता बरती गई है। संवेदनशील केंद्रों की जांच सुबह भी होगी।
छद्म परीक्षार्थियों का फार्म भरवाने स्कूलों पर होगी कार्यवाही
यूपी बोर्ड की परीक्षा में छद्म परीक्षार्थियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है। फर्जी परीक्षार्थियों को फार्म भरवाने वाले नकल माफिया भी अब घर बैठ गए हैं। इन पर शिकंजा कसने की वजह से ऐसा हुआ है। अब तक ऐसे सौ से अधिक प्रॉक्सी परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। बोर्ड फर्जी परीक्षार्थियों को फार्म भरवाने वाले स्कूलों को काली सूची में डालने जा रहा है। साथ ही इन स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की बात भी कही गई है।