(बजट प्रतिक्रिया) गाजीपुर के उद्यमियों ने बजट को सराहा

Share

22HREG433 (बजट प्रतिक्रिया) गाजीपुर के उद्यमियों ने बजट को सराहा

गाजीपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। योगी सरकार के बजट में औद्योगिक इकाइयों के लिए व्यापक तैयारियों से उद्यमी गदगद दिखे। जनपद के प्रतिष्ठित उद्यमी प्रहलाद दास, संजीव गुप्ता, हृदय नारायण बरनवाल एवं रामअवध सिंह इत्यादि ने कहा कि अरसे बाद किसी सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योग एवं उद्यमियों के बाबत व्यापक पैमाने पर विचार किया जा रहा है। इससे निश्चित ही प्रदेश का औद्योगिक विकास होगा।

जिले के ग्रामीण इलाके के निवासी हरदेवराम, मुस्तकीम आलम, सावित्री देवी और मधुबाला सिंह ने बजट में महिलाओं और गरीब कल्याण की योजनाओं को काफी सराहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए व्यापक धनराशि के साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर तक की चिंता कर उत्तर प्रदेश सरकार ने यह साबित किया कि वह समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के साथ निरंतर खड़ी रहेगी।